Comments

How to Decrease /control Adsense CTR || Adsense का बढ़ा CTR कैसे काम करे


Adsense का बढ़ा हुआ CTR कैसे Control करते है 
तो हेल्लो दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने Adsense का CTR बढ़ने पे उसे कैसे काम कर पाएंगे वो भी सिर्फ कुछ घंटों में ।

Adsense CTR क्या है :-
जैसा कि हमने अपनी पुरानी पोस्ट में भी बताया था कि Adsense में 2 तरह के CTR होते है जिसमे से एक है Page CTR  और दूसरा Impresson CTR ये दोनों CTR अलग अलग तरह से काम करते है

1- Page CTR 
page CTR मतलब एडसेंस में आपके जितने भी पेज व्यूज होते है उनपे जितने भी ad आते है और click होते है वो click उस पेज का CTR कहलाता है तो इसे बोले है page CTR ,

2- Impressson CTR
Impresson मतलब ad,  आपके वीडियो पे जितने भी ad आते है और उस ad पे जो click होते है वो उसका impresson CTR कहलाता है

कैसे बढ़ता है CTR
CTR बढ़ने का सिर्फ एक कारण होता है जब भी आपकी यूट्यूब वीडियो या साइट पे ज्यादा ad आ रहे होते है गो ऐसे में अगर बहुत सारे लोग उन ads पे क्लिक करने लगते है और आपके क्लिक बढ़ते जाते है तो ऐसे में आपका CTR काफी हद तक बढ़ जाता है  जैसे मान लीजिये आपकी किसी वीडियो पे 100ads आते है और उनपे 25 पे क्लिक हो जाता है तो आपका CTR 25% हो जाएगा

कितना CTR है Safe :-
वैसे तो कितना CTR safe है इसके लिए एडसेंस की कोई गाइड लाइन नही है Adsense का कहना है कि आपका CTR अगर vailid तरीके से आया है तो वो कितना भी हो safe होगा, लेकिन अगर आप अपने ads पे क्लिक करवा रहे है या खुद कर रहे है या फिर आपका कोई दुश्मन या हेटर्र आपकी वीडियो के ads पे बार बार क्लिक कर रहा है तो आपका CTR काम होने पे भी आपका Adsense disable किया जा सकता है । वैसे तो अगर आपका पेज CTR 10℅ के ऊपर है या फिर impresson ctr 15℅ तक जा रहा है तो आप खतरे में है इस टाइम आपको जरूरी Action  लेना होता है ।

CTR बढ़ने पे क्या monetize बन्द करना चाहिए ?
अगर CTR बढ़ने पे आप monetize बन्द कर देंगे तो इससे आपकी Revenue बन्द हो जाएगी और जब भी आप monetize दुबारा enable करेंगे तो वापस से आपका CTR बढ़ने लगेगा और जिस भी दिन आप monetize बन्द करेंगे तो वैसे में आपका उस दिन का CTR उतना ही Count होगा इस तरह से आपका Adsense account safe नही रह पाएगा इसलिए monetize बन्द करना सही नही होगा
monetize बन्द करने से आपकी समस्या हल नही होगी ।

CTR control करने का सही तरीका क्या है :-
अगर आपका CTR बढ़ जाता है तो ऐसे में आपको सारे ad बन्द करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ ये देखना है कि आपकी कौन कौन सी वीडियो में सबसे ज्यादा व्यूज आ रहे है और उस वीडियो के स्किपबल ads को बंद कर देना है इससे आपका बढ़ हुआ CTR कुछ घंटों में कंट्रोल में आ जायेगा

कैसे चेक कर की किस वीडियो पे व्यूज ज्यादा आ रहे है :-
इसके लिए आपको आपका यूट्यूब चैनल खोलना है इर मय चैनल में जाना है इसके बाद आपको वीडियो मॅनेजर में जाना है वीडियो मॅनेजर के बाद आपको चैनल में जाना है और चैनल में जाने के बाद आपको वहां रियल टाइम व्यूज देखने को मिलेगा वहां से आप 48 घंटे और 60 मिनेट का रियल टाइम व्यूज देख पाएंगे
Go To my channel-->Video manneger-->Channel--> Real time

कैसे स्किपबले ads को बंद करे :-
आपको यूट्यूब खोलना है और उसके बाद My channel--> video manneger--> में जाना है वहां आपको वीडियो एडिट पे क्लिक करना है और आपके सामने सेटिंग आएगी तो आपको वहां से मोनेटाइज में जाना है और स्किपबले एड को बंद करना है सिर्फ उसके बाद आपको कुछ नही करना है ।
ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे
आशा करते है कि आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपके कोई सवाल और सुझाव है तो आप हमें मेल कर सकते है ।

How to Decrease /control Adsense CTR || Adsense का बढ़ा CTR कैसे काम करे How to Decrease /control Adsense CTR || Adsense का बढ़ा CTR कैसे काम करे Reviewed by techspotdc on September 04, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.