गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब ने इस बार अपने ऐतिहासिक लोगो को डेस्कटॉप और मोबाइल एप के लिए बदला है। छोटे-मोटे बदलाव के अलावा यह पहली बार है. जब पिछले कई सालों में यूट्यूब के लोगो को बदला गया है। एंड्रायड अथॉरिटी में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस लोगो में लाल रंग के अंदर लिखे 'ट्यूब' वाले हिस्से को बाहर निकाल दिया गया है और यूट्यूब के बायीं तरफ जानेमाने प्ले आइकन को लाल रंग में रखा गया है।
फिलहाल ये बदलाब डेस्कटॉप ओर मोबाइल वर्ज़न दोनो में किया गया है इस बदलाब के बाद कुछ और बदलाब भी किये गए है गूगल का कहना है कि इस बदलाव से यूट्यूब का लोगो विभिन्न डिवाइसों पर बेहतर तरीके से काम करेगा, यहां तक कि सबसे छोटे स्क्रीन्स पर भी अछि तरह से काम करेगा.यूट्यूब पहले से स्वच्छ इंटरफेस और नए फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमें से रात के समय वीडियो देखने के लिए लांच किया 'डार्क मोड' प्रमुख है। नई रिपोर्ट के मुताबिक गूगल और फेसबुक अमेरिका में एप पारिस्थितिकी तंत्र पर शासन करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया, यूट्यूब 71 फीसदी एप ग्राहक के साथ दूसरे नंबर पर है. और यूट्यूब को यूज़ करने वाले ज्यादातर यूजर मोबाइल यूजर है ऐसे में देखना है कि ये नया बदलाब कितना कारगर होता है.
फिलहाल गूगल का कहना है कि वो यूजर को बेहतर रिजल्ट के लिए हमेशा काम करते रहेंगे और अगर कोई एरर आता है तो उसे जल्दी फिक्स कर लिया जाएगा
इसके अलावा आप अगर अपने डेस्कटॉप पे यूट्यूब का नया लुक चाहते है तो इसके लिए यूट्यूब की नई थीम अप्लाई कर सकते है ।
ऐसी है नई टेक जानकारी के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर कर ले जल्दी हम आपको डेली यहां नई जानकारी यहां देंगे, आशा करते है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी ।
फिलहाल गूगल का कहना है कि वो यूजर को बेहतर रिजल्ट के लिए हमेशा काम करते रहेंगे और अगर कोई एरर आता है तो उसे जल्दी फिक्स कर लिया जाएगा
ऐसी है नई टेक जानकारी के लिए हमे सब्सक्राइब जरूर कर ले जल्दी हम आपको डेली यहां नई जानकारी यहां देंगे, आशा करते है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी ।
Youtube ने बदला अपना Logo, नए लुक में दिखा कई सालों बाद
Reviewed by techspotdc
on
August 31, 2017
Rating:
No comments: