Android O 8.0 Lunched
फाइनली Android O 8.0 Launch हो चुका है और अब उसे एक नाम भी मिल चुका है Android O का हमे काफी लंबे समय से इंतज़ार था ऐसे में Android O launch हो गया और जितनी उम्मीद थी उससे ज्यादा फीचर के साथ आया है इस बार ।
सूर्य ग्रहण के समय हुआ लांच
Android O को ठीक सूर्य ग्रहण के समय लांच किया गया इसका सीधा सा मकसद था कि Android O को एक हीरो की तरह दिखाना क्योंकि इस बार Android O में जो फीचर है वो बहुत दमदार है ।
क्या है Android O का नाम
जैसा कि हमे पता था कि Android O का नाम किसी न किसी स्वीट्स के नाम पे होगा मगर इसके नाम को लेकर काफी संसय बना रहा और बीच बीच में हमे कई नए नाम भी सुनने को मिलते रहे मगर फाइनली Android O को अपना नाम मिल चुका है Androi O में ओ का मतलब Oreo है तो इसका नाम हो गया Android Oreo और इसे एक स्लोगन के साथ लांच किया गया ।
Smarter, faster, more powerful and sweeter than ever.
क्या है Android O के फीचर
2x Faster :-
इस बार Android O में आपको पहले से ज्यादा फ़ास्ट Ui देखने को मिलेगा आप जो भी ऐप खोलेंगे वो पहले से बहुत फ़ास्ट ओपन होगा अब इसके अलावा boot animation का टाइम भी कम कर दिया गया है जिसकी वजह से आपका फ़ोन और फास्टर काम करेगा और सारे ऐप्स को 2x time पहले से ज्यादा फ़ास्ट खोलेगा ।
Background Limits :-
Android O आपको हेल्प करेगा कि आपके बैकग्राउंड में ऐसे ऐप्स जो काम के नही है उन्हे मिनीमाइज कर देगा ताकि जब भी आप किसी आप पे काम कर रहे हो आपको फ़ोन की पूरी परफहोमन्स वही मिले और बैकग्राउंड में बेकार के ऐप न खुले । इससे आपके फ़ोन की परफहोमन्स बढ़ेगी और वो फ़ास्ट काम करेगा ।
Autofill :-
autofill के ऑप्शन से आप किसी भी ऐप बहुत जल्दी लॉगिन कर पाएंगे ऑटोफिल आपको हेल्प करेगा एक सिक्योर लॉगिन के लिए ।
Picture in picture :-
इस ऑप्शन से आपको पूरी आजादी मिलेगी की आप एक ही समय में 2 ऐप पे एक साथ पूरी आजादी से काम कर पाए इस ऑप्शन की वजह से हम एक है समय मे 2 अलग ऐप पे एक है स्क्रीन पे काम कर पाएंगे ।
Notification Dots :-
Notification Dots एक नया ऑप्शन है अगर आपके पास कोई ऑप्शन आता है वो जिस भी ऐप का होगा उसपे आपको एक डॉट दिखेगा जैसे ही आप उस डॉट को प्रेस कर के रखेंगे तो उसपे आया नोटिफिकेशन आपको दिख जाएगा जैसे मान लीजिये आपके पास facebook app पे कोई नोटिफिकेशन आता है तो आप facebook app पे एक डॉट देखेंगे उस डॉट पे आप प्रेस कर के रखेंगे तो उसपे आया जो मैसेज ओर नोटिफिकेशन आपको वही दिख जाएगा और उसे आप आसानी से क्लियर कर पाएंगे वो भी बिना आप को खोले ।
जाने किन Device को मिलेगा Android O का अपडेट सबसे पहले
Android instant App :-
browser पे अगर आप कोई ऐप डाउनलोड करेंगे तो वो सीधा आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा मगर इसके लिए आपको सेटिंग में जाके इसकी सेटिंग को अलग से इनेबल करना होगा बिना आपकी मर्जी के कोई भी ऐप नही डाउनलोड नही होगा जब आप परमिशन इनेबल कर दोगे उसके बाद ही ये सुबिधा आपको मिल पाएगी ।
Notification Dots एक नया ऑप्शन है अगर आपके पास कोई ऑप्शन आता है वो जिस भी ऐप का होगा उसपे आपको एक डॉट दिखेगा जैसे ही आप उस डॉट को प्रेस कर के रखेंगे तो उसपे आया नोटिफिकेशन आपको दिख जाएगा जैसे मान लीजिये आपके पास facebook app पे कोई नोटिफिकेशन आता है तो आप facebook app पे एक डॉट देखेंगे उस डॉट पे आप प्रेस कर के रखेंगे तो उसपे आया जो मैसेज ओर नोटिफिकेशन आपको वही दिख जाएगा और उसे आप आसानी से क्लियर कर पाएंगे वो भी बिना आप को खोले ।
जाने किन Device को मिलेगा Android O का अपडेट सबसे पहले
Android instant App :-
browser पे अगर आप कोई ऐप डाउनलोड करेंगे तो वो सीधा आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा मगर इसके लिए आपको सेटिंग में जाके इसकी सेटिंग को अलग से इनेबल करना होगा बिना आपकी मर्जी के कोई भी ऐप नही डाउनलोड नही होगा जब आप परमिशन इनेबल कर दोगे उसके बाद ही ये सुबिधा आपको मिल पाएगी ।
Google Play Protect:
Google play पे लगभग 50 बिलियन ऐप है जिसमे से आप कोई न कोई ऐप डेली डाउनलोड करते है ऐसे में प्राइवेसी ओर सिक्योरिटी को ओर सेफ बनाया गया है Android O में ताकि कोई भी ऐप आपके डेटा को स्कैन न कर पाए ।
Battry saver :-
battry saving के मामले में Android O आपको एक अच्छा एक्सपीरिनस देगा चाहे आप गेम खेल रहे हो या वीडियो देख रहे हो या आप बात कर रहे हो या फिर आप सोशल नेटवर्क पे हो Android O आपकी बैटरी की खपत को कम करेगा और As a life saver काम करेगा आप खुद महसूस करेंगे कि आपकी बैटरी पेरफॉमन्स इम्प्रूव हो गयी है ।
new emoji :-
Android O में नये इमोजी को ऐड किया गया है
ताकि आपको अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करने का और मौका मिल सके
Express yourself in more ways than ever.
इसके अलावा भी आपको बहुत कुछ मिलने वाला है जल्दी ही ये हम सबके लिए आ जायेगा ।
Android O 8.0 full feature review, जाने कितना स्मार्ट और पॉवरफुल है Android O
Reviewed by techspotdc
on
August 22, 2017
Rating:
looks nice
ReplyDeleteBHAI KONASA THEME H
ReplyDeletemast hai bhai...
ReplyDelete