Comments

Google का लाइट वर्ज़न, स्लो इंटरनेट पे भी चलेगा फ़ास्ट

source from www.google.com

एंड्राइड यूजर के लिए आ रहा है Google का लाइट वर्ज़न, स्लो इंटरनेट पे भी चलेगा फ़ास्ट 

Facebook Lite की तरह Google भी अपना Google search का Lite वर्ज़न लाने जा रहा है जो स्लो इंटरनेट पे भी आपको फास्ट सर्च कर के देगा ।

क्या होंगे फीचर 

ताज़ा रिपोर्ट से मिली जानकारी के हिसाब से इस ऐप में कई तरह के फ़ीचर होंगे जैसे, न्यूज, मौसम, पोपुलर साइट, गूगल ट्रांसेशन, इस ऐप में कई तरह के कंटेंट के लिए शॉर्टकट का भी फीचर मिलेगा। इसके मदद से आप किसी पेज को सेव कर सकते हैं और उसे ऑफलाइन पढ़ सकते हैं। इससे पहले भी Google ने Youtube का लाइट वर्ज़न Youtube Go लांच किया था जो बिना बफरिंग के Youtube video को प्ले करता था
source from www.google.com

क्या है मकसद Google का 

Google जानता है कि अभी भी कई ऐसे पिछड़े वर्ग है जहां 3G 4G जैसी सेवा अभी उपलब्ध नही है इस वजह से Google ने इन वर्गों को धयान में रखते हुए, इन तक अपनी पहुच बनाने के लिए Google lite  का ऐप बनाया है ताकि छोटे वर्गो तक गूगल पहुच सके इससे Google को बहुत फायदा होगा और उसकी पहुच हर वर्ग तक पहुच जाएगी ।

कैसे काम करता है Google lite ऐप ?

फिलहाल Google lite का ऐप हिंदी, तमिल, कन्नड़, इंडोनेसियन जैसी भाषा कई लोकल भाषा में आएगा ताकि हर वर्ग तक Google की पहुच बढ़ सके, ये Google lite का ऐप सर्च के समय सारे पेज को कंप्रेस कर देगा जिससे डेटा की बचत होगी और साथ में जो भी पेज सर्च किया जाएगा वो बहुत जल्दी खुल जायेगा, इसके अलावा इसमें आप ऑफ लाइन सर्च पेज को भी सेव कर पाएंगे और जो भी आप सर्च करेंगे वो ऑफ लाइन सेव हो जाएगा जैसे है आप उस पेज को दुबारा खोलेंगे वो तुरंत आपके सामने आ जायेगा, इसके अलावा इसमें आपको अलग अलग आइकॉन ऑप्शन में दिए जाएंगे ताकि आप एक क्लिक में उस पेज को आराम से खोल पाए ।
source from www.google.com

बीटा टेस्टिंग

फिलहाल Google lite के इस ऐप की बीटा टेस्टिंग इंडोनेसिया जैसे देश मे चल रही है और जल्दी ऐसे भारत में लांच कर दिया जाएगा फिलहाल गूगल के कई ऐसे प्रोजेक्ट भी चल रहे है जो आगे आपको जल्दी देखने को मिलेगा

क्या होगा Google lite का फायदा 

इस ऐप के लांच होने के बाद गूगल पर सर्च करना बहुत फ़ास्ट हो जाएगा ऐसे में अगर हमारा नेट अगर बहुत स्लो भी है तब भी हम अपने काम के सर्च को जल्दी ओर आसानी से ढूंढ पाएंगे ।

कब होगा लांच Google Lite app

Google की तरफ से अभी इसके लांच की कोई औपचारिक जानकारी नही दी गयी है इसलिए ये कब लांच होगा ये कह पाना अभी मुश्किल है मगर जल्दी ही ये ऐप हमे Playstore पे मिलने लगेगा ।

आशा करते है कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर आपके कोई सवाल या सुझाब है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ।

धन्यबाद ।

Google का लाइट वर्ज़न, स्लो इंटरनेट पे भी चलेगा फ़ास्ट Google का लाइट वर्ज़न, स्लो इंटरनेट पे भी चलेगा फ़ास्ट Reviewed by techspotdc on August 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.