Comments

Android O 8.0 जो बदल देगा आपके मोबाइल Use करने का तरीका तो हो जाइए तैयार ।

आज से आ रहा है Android O 8.0 जो बदल देगा आपके मोबाइल use करने का तरीका । तो तैयार हो जाइए नए अपडेट के लिए
source of www.google.com
 अमेरिकी कंपनी गूगल आज यानि 21 अगस्त को अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android O लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 2.40 बजे (EST) और भारतीय समयानुसार रात 12.10 बजे से शुरु होगी। इससे पहले तक इस अपडेट को लेकर कई लीक्स आते रहे हैं। खबरों की मानें इस अपडेट का नाम Oreo, Oatmeal Cookie और Octopus पर रखा जा सकता है। हालांकि, मशहूर टिप्सटर Evan Blass ने हाल ही में ट्वीट कर बताया था कि नए अपडेट का नाम Android Oreo होगा। इस पोस्ट में हम आपको Android O में आपको क्या नया मिलने वाला है और किन किन डिवाइस में अभी इसका अपडेट आएगा ।
source of www.google.com



 custmization :-


     इसके तहत कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिया जाएगा जिससे       यूजर्स आइकन्स को अलग-अलग आकार का बना पाएंगे।      इसका इंटरफेस आसान बताया जा रहा है। साथ ही यूजर्स      हर आइकन के साथ एनिमेटेड एक्शन्स भी जोड़ पाएंगे।       

Audio qualty :-

इसबार audio qualty में काफी सुधार किया गया है जैसा कि उम्मीद है कि इस बार ऑडियो कालटी पहले से बहुत बेहतर होगी 


बैकग्राउंड में चल रही म्यूजिक को पहले से अच्छा इम्प्रूव :-

 यह अपडेट परफॉर्मेंस को और बेहतर करने के लिए ब्लूटूथ  ऑडियो कोडेक्स (codecs) का बेहतर वर्जन उपलब्ध  कराएगी। इसमें लो-लेटेंसी ऑडिया जैसे फीचर्स शामिल      होंगे।



pip mode:-

इस मोड के जरिए यूजर्स मल्टीटास्किंग काम आसानी से कर पाएंगे। किसी भी एप पर काम करते समय यूजर्स यूट्यूब पर वीडियो भी देख पाएंगे। साथ ही एप को मिनिमाइज किया जा सकेगा।
source of www.google.com



Smart Ui :-

यह फीचर उन सभी एप्स को बंद करेगा जो डाटा का ज्यादा खपत करती हैं। इससे फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी। उदाहरण के तौर पर: लोकेशन अपडेट एप्स।

नोटिफिकेशन को पहले से ज्यादा इम्प्रूव किया गया है ।

इसके तहत बिना पढ़ी हुई (unread) नेटिफिक्शन्स अलग-अलग एप आइकन में डॉट की तरह दिखाई देगी। इसके लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन मैसेज पर टैप करना होगा इससे नोटिफिकेशन डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी।

emoji update :-

इसके अलावा नए इमोजी को भी अपडेट किया गया है और दुबारा से बनाया गया है तो इस बार का 8.0 का अपडेट काफी अच्छा होने वाला है 

इसके अलावा भी आपको नए फीचर दखने को मिलेंगे जो कि लांच के बाद है पता चल पाएंगे फिलहाल तो अभी कुछ दिन और इंतज़ार करना पड़ सकता है अपडेट के लिए ।

चलिये आपको बताते है कि किस किस डिवाइस में सुरु में आपको अपडेट मिलेगा ।
source of google.com


डिवाइस लिस्ट :-
 google Pixel, Google Pixel XL, Nexus 5X, Nexus 6P, Pixel 2, Moto Z-Droid, Moto Z Play, Moto Z, Moto Z Play Droid, Z2 Play, Moto Z2 Force, Moto G4, Moto G5 Plus, Moto G5, Moto G4 Plus, Sony Xperia X Performance, Sony Xperia XZ, Sony Xperia XZs, Sony Xperia XZ Premium, Sony Xperia X, Sony Xperia X Compact, Sony Xperia XA1, Sony Xperia XA1 Ultra और Sony Xperia L 1,  Samsung Galaxy S8 (G950F, G950W), Samsung Galaxy S8 Plus (G955, G955FD), Samsung Galaxy S7 Edge (G935F, G935FD, G935W8), Samsung Galaxy S7 (G930FD, G930F, G930, G930W8), Samsung Galaxy Note FE.Galaxy A3 (2017)(A320F), Samsung Galaxy A5 (2017)(A520F), Samsung Galaxy A7 (2017)(A720F, A720DS), Samsung Galaxy A8 (2017) (A810F, A810DS), Samsung Galaxy C9 Pro Samsung Galaxy J7v, Samsung Galaxy J7 Max (2017), Samsung Galaxy J7 Pro (2017), Samsung Galaxy J7 Prime, Samsung Galaxy A9 (2016)(SM-A9100), Samsung Galaxy A7 (2016)(A710F, A710DS), Samsung Galaxy A5 (2016)(A510F, A510F), Samsung Galaxy A8 (2016)(A810F, A810DS), OnePlus 5, OnePlus 3T, OnePlus 3, Asus Zenfone 4, Zenfone 4 Pro, Zenfone 4 Selfie, Zenfone 4 Selfie Pro, Zenfone 4 Max, Zenfone 4 Max, Zenfone 3 5.2-inch (ZE520KL), Zenfone 3 5.5-inch (ZE552KL), Zenfone 3 Ultra, Zenfone 3 Deluxe, Zenfone 3 Max, Zenfone 3s Max, Zenfone 3 Laser, Zenfone 3 Zoom aka Zoom S (in Asia) और Zenfone AR,

इसके अलावा जिन डिवाइस के लिए अपडेट नही आएगा उसमे आप custom rom डाल के भी  Android 8.0 का मज़ा ले पाएंगे।

Custom Rom के लिए famouse Lineage os ने पहले है Android O 8.0 के सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट लांच कर दी है तो अगर आपको गूगल की तरफ से अपडेट नही भी मिलता है तो ऐसे में आप Custom Rom के साथ जा सकते है और वही सारे फीचर का मज़ा ले सकते है ।

बताते चले कि Custom Rom भी Stock rom ही होता है जो ओपन सोर्स की तरफ से famouse डिवाइस के लिए बनाए जाते है ।

अगर आपको Custom Rom Device support की लिस्ट चाहिए तो वो आपको नेक्स्ट पोस्ट में दे दूंगा ।

आशा करते है कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी ।

अगर आपके कोई सवाल ओर सुझाव है तो आप हमें मेल कर सकते है ।

mail-  techdkc6@gmail.com

thank you,

Android O 8.0 जो बदल देगा आपके मोबाइल Use करने का तरीका तो हो जाइए तैयार । Android O 8.0 जो बदल देगा आपके मोबाइल Use करने का तरीका तो हो जाइए तैयार । Reviewed by techspotdc on August 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.